अंग्रेजी समाचार पत्र "नेशनल जर्नल" के मुताबिक़ अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा जेल जायेंगे |


Barack Obama July 10
व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रेसिडेंट बराक ओबामा अपनी ओकलहोमा यात्रा के दौरान शहर के बाहर स्थित संघीय जेल “अल रेनो” भी जायेंगे | ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई अमरीकी राष्ट्रपति पद पर रहते जेल भ्रमण करे | वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट के अनुसार राष्ट्रपति की यह यात्रा इस संघीय जेल के सुरक्षा तंत्र की जांच के लिए होगी ।
अपने जेल भ्रमण के दौरान ओबामा वहां कानून प्रवर्तन अधिकारियों व कैदियों के साथ चर्चा करेंगे तथा आपराधिक न्याय प्रणाली पर आधारित एक वृत्तचित्र के लिए एक साक्षात्कार भी देंगे ।
स्मरणीय है कि मंगलवार को फिलाडेल्फिया में NAACP के वार्षिक सम्मेलन में भाषण देते हुए ओबामा ने कहा था कि "अमरीकी लोगों को और अधिक सुरक्षित रखने के लिए हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली की कमियों को दूर कर और अधिक न्यायपूर्ण व चुस्त दुरुस्त बनाने की आवश्यकता है | प्रणाली में अन्याय के लिए कोई स्थान न बचे इस हेतु से व्यापक विचार विमर्श जरूरी है |” 
अर्नेस्ट ने कहा कि राष्ट्रपति की इस यात्रा में इसी बिंदु पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा | उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में छपी उस रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार कर दिया जिसमें कहा गया था कि ओबामा अगले सप्ताह अहिंसक अपराधियों के दर्जनों प्रकरण कम करने जा रहे हैं | समाचार पत्र ने इस बात के पक्ष में कई कारण भी गिनाये थे |


उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि "राष्ट्रपति अहिंसक अपराधियों के प्रकरणों में पूर्व में ही अपने कार्यकारी अधिकारों का इस्तेमाल करते रहे हैं | इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि वे निश्चित रूप से भविष्य में भी अपने अधिकारों का उसी प्रकार प्रयोग करेंगे ।"



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें