अब हुई खेल के मैदान पर एक और मौत !



बीते कुछ दिनों से खिलाडियों की मौत की कई खबरें सामने आई हैं ! हाल ही में नेट बॉल खिलाड़ी मयूरेश पवार की मौत हो गई ! अब महाराष्ट्र के एक बास्केट बॉल प्लेयर की खेल के दौरान मौत हो गई ! पुणे के बीएमसीसी कॉलेज मैदान पर 24 साल के बास्केट बॉल खिलाड़ी अक्षय भोसले की मौत हो गई !

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 8 बजे बास्केट बॉल कोर्ट पर वार्मअप के दौरान चक्कर आने से अक्षय मैदान पर गिर पड़ा ! अस्पताल ले जाने के कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया ! पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है ! ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अक्षय की मौत दिल के दौरे की वजह से हुई होगी !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें