एमपीसीए के चीफ सिलेक्टर नरेंद्र हिरवानी ने दी खिलाड़ी को गालियाँ ! पुणे के थाने में हुई शिकायत दर्ज !



एमपीसीए (मप्र क्रिकेट एसोसिएशन) में चीफ सिलेक्टर के पद को संभाल रहे हिरवानी पर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लग रहे हैं ! हिरवानी पर यह आरोप रणजी क्रिकेट खिलाड़ी उदित बिड़ला ने लगाया है ! 

करीब एक माह पहले रणजी खिलाड़ी उदित बिड़ला ने उन पर गालियां देने का आरोप लगाया था ! उदित बिड़ला के पिता व जाने-माने उद्योगपति आदित्य बिड़ला ने हिरवानी पर आरोप लगाया है कि जब उनका बेटा उदित हिरवानी को शादी का कार्ड देने गया तो उन्होंने फिर अपशब्द कहे और कहा कि "देखो साले को मेरे पास ही आना पड़ा" ! आदित्य बिड़ला ने पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया ! 

घटना के बाद उदित और उनके पिता अशोक बिड़ला ने एमपीसीए के प्रेसीडेंट संजय जगदाले से घटना की शिकायत की ! बिरला ने इस घटना को लेकर एसोसिएशन के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात भी की थी परन्तु एमपीसीए द्वारा इस मामले में कोई कदम नहीं उठाने और इसे व्यक्तिगत विवाद बताए जाने के बाद बिड़ला परिवार ने नरेन्द्र हिरवानी के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत पुणे के थाने में कर दी है !



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें